सोनभद्र।छात्र हितों के लिए संघर्षरत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को कुलपति द्वारा निलंबित व ब्लैकलिस्टेड किये जाने व छात्रावास के लिए संघर्षरत छात्र नेता रजनीकांत के आत्म हत्या व UPPSC परीक्षा पेपर लीक को ले कर सोनभद्र एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष *अकाश कुमार सोनू* के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज मेन चौक दोपहर 2 बजे मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल बहाल करने मांग की अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा ।
NSUI जिलाउपाध्यक्ष अकाश कुमार ‘सोनू’ ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों पर किये तब तमाम धाराओं मुकदमे लादे गए 69000 शिक्षक भर्ती लोक मामले में लगभग हजारो छात्रों के साथ इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी से ज्ञापन देने जा रहे थे उसी समय ट्रेनी IPS द्वारा छात्र संघ भवन पर चढ़कर छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मारपीट की जाती है व विरोध करने पर उनके साथ 14 साथियो पर धारा 307 7CLA , SC ST सहित तमाम संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज जिये जाते है ।
सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला संयोजक राधेश्याम सिंटू व छात्र नेता नगर अध्यक्ष सेवादल मृदुल मिश्रा ने कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) में धांधली को ले कर इलाहाबाद में छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जमकर विरोध हो रहा था इस आंदोलन के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपर सरकार के द्वारा टारगेट व जेल भेजा जाता है ।
युवा नेता सूरज वर्मा,देवेंद्र अवस्थी जिला मीडिया संयोजक व जिलामहासचिव एनएसयूआई गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय इलाहाबाद के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव का निलंबन व ब्लैकलिस्टेड वापस नही लिया गया तो उत्तर प्रदेश व देश की सरकार नरेन्द्र मोदी के तानाशाही नही चलने दिया जाएगा जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र द्वारा आंदोलन और तेज किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी देश व प्रदेश सरकार की होगी ।
उक्त अवसर पर रामाज्ञा तत्रिपाठी, निर्भय मिश्रा, मोहम्मद फैज़, हिमांशु पति त्रिपाठी, अकाश गौतम, अमित कुमार, धीरज कुमार, नौसाद, सुनील गुप्ता, संदीप, अविनाश पटेल, इत्यादि लोक मौजूद रहे.।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal