
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय एवं सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत परियोजना के समीपवर्ती ग्राम बीजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जरहाँ के सामुदायिक भवन एवं म0 प्र0 प्रांत जिला सिंगरौली के ग्राम टूसाखाड़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से ‘ स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम ‘ का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के दौरान बीजपुर, जरहाँ, टूसाखाड़ तथा आस-पास के ग्रामीणों ने चिकित्सकों से अपने-अपने स्वास्थ्य जैसे ब्लड प्रेसर, मधुमेह की जाँच कराकर लाभ उठाया । कार्यक्रम के दौरान बीजपुर में धनवंतरी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 राजीव रंजन रमन व डॉ0 निशा, इसी क्रम में टूसाखाड़ में डॉ0 वाई पी वर्मा व डॉ0 राजीव रंजन रमन तथा जरहाँ में डॉ0 प्रद्युमन व डॉ0 राजीव रंजन रमन ने ग्रामीणों की जाँच के आधार पर निःशुल्क दवा का वितरण किया, जिसमें लगभग 950 ग्रामीण लोग लाभान्वित हुए ।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता सिंह ग्राम प्रधान बीजपुर एवं टूसाखाड़ म0 प्र0 की सरपंच सुनीता सिंह, जरहाँ के ग्राम प्रधान राम बियार एवं उनके सहयोगीयों के साथ-साथ गाँव के अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal