
मोरवा निरीक्षक ने शराबियों पर कसी नकेल, कस्बा भ्रमण कर चालकों को भी यातायात का पाठ पढ़ाया
सिगरौली।सिंगरौली के मोरवा बस स्टैंड व आस-पास के होटलों में परोसी जा रही शराब के कारण बढ़ती अराजकता पर पुलिस ने नकेल कसी है। बीती शाम मोरवा निरीक्षक *नागेंद्र प्रताप सिंह* ने बस स्टैंड व शराब के ठेके सहित नजदीक के दुकानदारों को भी शराबियों का जमघट न लगवाने की चेतावनी दी है। निरीक्षक ने आस-पास स्थित होटलों का जायजा लेकर संचालकों को होटलों में शराब ना पिलाने की कड़ी हिदायत दी, वहीं खुले में शराब का सेवन करते दो लोगों को पकड़कर फटकार लगाई। पुलिस की इस कार्यवाही से नशाखोरी करने वाले अराजकतत्वों पर पुलिस का खौफ दिखाई पड़ रहा है।
बताते चलें की मोरवा बस स्टैंड शाम से ही अराजकता का अड्डा बन जाता है। सुबह से लेकर देर रात तक नशाखोरी व आपस में मारपीट की घटनाएं रोजमर्रा की बात बन गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद *पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन* के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक ने बाजार भ्रमण कर जहां शराबियों पर नकेल कसी, वही एलआईजी रोड, पुरानी बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों पर लोगों को सही तरीके से वाहन पार्क करने के साथ यातायात नियमों का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal