
पशु पालन और कृषि से खुशहाल होंगे किसान
म्योरपुर ब्लॉक सभगार में कृषि जागरूता संगोष्टी का आयोजन
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि/दिनेश चौधरी)
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कृषक पाठशाला का आयोजन कर किसानों को जैविक और उन्नतशील खेती करने की जानकारी दी गयी ।खरीफ की फसल के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।मेलें आये किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोंड़ ,विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव ने जैविक खेती व कम पानी से अच्छी फसल पैदावार की चर्चा की और कहा कि जैविक खेती समय की मांग के साथ आर्थिक उन्नति का साधन बन गया है।पशु चिकित्साधिकारी डॉ विवेक सरोज ने कहा कि पशु पालन और कृषि दोनों एक दूसरे के पूरक है किसानों का आह्वान किया कि वे अच्छे नस्ल के गाय, बकरी ,का पालन कर रोजगार उपलब्ध कर सकते है। कहा कि समय से टीकाकरण और दवा के द्वारा पशुओ को बीमारी से बचा सकते है ।उन्होंने पशु धन बीमा ,बंध्याकरण ,किसान क्रेडिट कार्ड आदि की भी जानकारी दी ।पाठ शाला में जैविक विधि से कृतिम खाद्य द्वारा फसलों की पैदावारी बढ़ाने की युक्ति सुझायी गयी उन्नत खेती व जल संरक्षण के कार्यक्रम में ,सहायक विकास अधिकारी। शैलेन्द्र सिंह , प्रेम चंद यादव,एम ड़ी यादव,शिव प्रसाद भोला,चंद्रिका मुरकी मनोहर ,राजेश जमुना यादव ,, सहित सिकड़ो किसान उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal