(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर सचिव को कारण बताओ नोटिस।
शौचालय टांका निर्माण जल संचयन के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश।
बभनी।जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने शुक्रवार को विकास खंड बभनी के विभिन्न गांवों में चल रहे कार्यों का स्थालीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शौचालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।उन्होंने बताया कि ब्लाक में पांच टीमें निरीक्षण के लिए लगाई गई हैं।
शुक्रवार को डीपीआरओ आर के भारती ने ग्राम पंचायत बभनी,संवरा तथा डूभा गांव में चल रहे सिंचाई कूप,शौचालय तथा आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया।बभनी में रामदास के खेत में बन रहे पेयजल कूप का मुआयना किया।उन्होंने पेयजल कूप में और सुधार करनें का निर्देश दिया।इसके बाद संवरा में शौचालय निर्माण पर संतोष ब्यक्त किया।संवरा गांव का निरीक्षण करने के बाद डूभा गाव में पेयजल कूप और जगत निर्माण कार्य देखा।शौचालय निर्माण कार्य में धीमी गति से कार्य कराये जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।डीपीसी किरन सिंह ने मचबंधवा, चैनपुर, धनवार,मुनगाडीह गांव में चल रहे पेयजल कूप,शौचालय तथा आवासों का निरीक्षण किया तथा ग्राम प्रधान और सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डी पी सी अमित त्रिपाठी ने खोतोमहुआ, बजिया,सतबहनी तथा बरवाटोला में स्थलीय कार्यों का निरीक्षण किया।डीपीसी पारस जायसवाल ने चक चपकी,चपकी,असनहर गांव का शौचालय किया जहां ग्राम प्रधान को सही निर्माण कार्य कराने का हिदायत दिया।एकाउंटेंट जी.एम पांडेय ने बरवें तथा घघरी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जहां कार्य सही पाया गया।डीपीआरओ श्री भारती ने समस्त सचिवों को निर्देश दिया कि गांव में शौचालय, आवास तथा कूपों का निर्माण कार्य मानक के अनुसार समयावधि के भीतर कराकर रिपोर्ट जमा करें।अगर कोई भी सेक्रेटरी अथवा ग्राम प्रधान लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।डीपीआरओ के स्थलीय निरीक्षण से कर्मचारियों में हडकंप मचा रहा।निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, पार्थराज सिंह,चारुलता,प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, राजनरायन मौजूद रहे।