
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अधिकारियों के कथित उत्पीड़न से परेशान नीरज कुमार नामक व्यक्ति के खुदकुशी करने की खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य की जनता प्रशासन से परेशान है, लेकिन योगी आदित्यनाथ नाथ सरकार सो रही है। प्रियंका गान्धी ने ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश में नीरज जैसे तमाम निवासी परेशान हैं। उनसे हर बात पर पैसे वसूले जा रहे हैं और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ” उन्होंने कहा, “इस खबर से दिल परेशान हो उठा। भाजपा सरकार आखिर कहाँ सो रही है?आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal