
शिक्षा डेस्क।यूपी बोर्ड के 26 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण पांच अगस्त तक होगा। इसके लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट 11 जुलाई से खुलेगी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी में पास अभ्यर्थियों के 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
स्कूलों के प्रधानाचार्य कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से कोषागार में जमा करने एवं जमा किए गए शुल्क की सूचना छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर 25 अगस्त की रात 12 बजे तक अपलोड कर सकेंगे। 26 अगस्त से पांच सितंबर तक विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि को चेक करेंगे। इस दौरान वेबसाइट पर किसी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा।ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन 6 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। स्कूल के प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषागार की रसीद की प्रति क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में 30 सितंबर तक भेजेंगे।प्रयागराज। छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्र, अंकपत्र में नाम, माता-पिता का नाम शुद्ध छपे इसके लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के पंजीकरण विवरणों पर उनके अभिभावक, कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य भी हस्ताक्षर करेंगे। उसके बाद ही प्रधानाचार्य विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। छात्र, माता-पिता के नाम में गलती के लिए अभिभावक, कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal