करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)
करमा थाना क्षेत्र के कन्हौरा गांव में घरों में उतरा ग्यारह हजार बोल्ट,कई लोग हुए शिकार,चार लोगों का प्राइबेट अस्तपताल में हो रहा इलाज,कुछ 108 नम्बर से गये जिलाअस्पताल ।जानकारी के अनुसार कई दिनों से ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी के कारण घरों में,फर्श में आ रहा था हवाई करेन्ट, सूचना शाहगंज फिडर को दी गई, परन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई, कोई मौके पर नहीं आया,फिर सूचना बिजली विभाग के टोलफ्री नम्बर पर की गई,फिर भी कोई मौके पर नहीं आया,आज सुबह दर्जनों लोग बीजली के शिकार हुए, यह कहना है भुक्तभोगी बृजेश (32)पुत्रभोला की।इनकी पत्नी, बेटी का इलाज प्राइबेट अस्तपताल में चल रहा है, पत्नी पुष्पा देवी(29)की हालत खराब है पानी चढ़ रहा है, बोल नही पा रही हैं।बेटी उर्मिला(11)वर्ष सामान्य रूप से है, इलाज हो रहा है।बृजेश का कहना है कि वर्षा के कारण पूरा मकान नमी युक्त हो गया है जिसके कारण झटका लगा है, समय रहते बिभाग न चेता तो कोई बढ़ी घटना घटित हो सकता है।बृजेश की माने तो,गाँव के अन्य लोगों का इलाज हो रहा है जिसमें मुनिया पत्नी लोक नाथ,मंजू देवी पत्नी बहादुर, सोनी पत्नी महेंद्र कुमार हैं।घटना आज सुबह सात बजे की बताई गई है।समाचार लिखे जाने तक पानी चढ़ रहा था।