देश-प्रदेश की खास खबर

➡ दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पद से दिया इस्तीफा, ज्योतिरादित्य ने महासचिव पद से इस्तीफा दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद, पश्चिमी यूपी के प्रभारी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के युवा चेहरे ज्योतिरादित्य का इस्तीफा, कमलनाथ पहले ही पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे चुके हैं

➡ दिल्ली: बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, आज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मीटिंग, पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारी बुलाए गए, 6 जुलाई से सदस्यता अभियान की भी शुरुआत, सदस्यता अभियान, संगठन विस्तार पर चर्चा होगी, दिल्ली में आज से भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, थोड़ी देर में शुरू होगा सदस्यता अभियान कार्यक्रम, कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान, श्याम जाजू,अध्यक्ष मनोज तिवारी होंगे शामिल।

➡ दिल्ली: सपना चौधरी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंची, डांसर सपना चौघरी ने बीजेपी की सदस्यता ली, अभियान में कई लोगों को दिलाई जाएगी सदस्यता, मनोज तिवारी की मौजूदगी में बीजेपी किया ज्वाइन, शिवराज सिंह चौहान,श्याम जाजू रहे मौजूद, बीजेपी देश भर में चला रही सदस्यता अभियान।

➡ लखनऊ: नगर निगम में पेश किया जा रहा बजट, नगर निगम में आय-व्यय का बजट पेश, 205108 लाख आय व्यय का बजट पेश, पार्षद कोटे का बजट 95 लाख किया गया, पार्षद कोटे के बजट को बढ़ाया गया, पिछली कार्यकारिणी में कम कर दिया था बजट, टैक्स वसूली का लक्ष्य बढ़ाया गया, 33500 लाख का रखा गया लक्ष्य, पहले 30000 लाख का रखा गया था बजट, सड़क निर्माण मरम्मत कार्य का बजट बढ़ाया, 10000 लाख से बढ़ाकर 16104 कर दिया गया।

➡ अमरोहा: अमरोहा में गैंगरेप का मामला निकला फर्जी, फर्जी अस्पताल की नर्स ने लगाए थे आरोप, 6 लोगों को फर्जी गैंगरेप के लगाए थे आरोप, संचालक की मिली भगत से लगाए थे आरोप, अस्पताल संचालक के रिश्तेदारों को फसाने का नाटक, प्राइवेट पार्ट में झाड़ू डालने का लगाया था आरोप, हसनपुर के डगरोली के तीसरे मील का मामला।

➡ बाराबंकी: बीडीओ की लापरवाही से परेशान किसान, आवारा जानवरों से परेशान हैं किसान, ग्रामीणों ने जानवरों को स्कूल में किया बंद, सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे अधिकारी, सूरतगंज के राममण्डई गांव का मामला।

➡ कानपुर देहात: थाना मंगलपुर में युवती के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया, युवकों को बचाने में लगी मंगलपुर पुलिस, दबंग युवकों ने युवती से किया था गैंगरेप।

➡ जौनपुर: जौनपुर में दलितों की पिटाई का खौफनाक वीडियो, चोरी के इल्जाम में बीच चौराहे पर पिटाई, नंगा कर के चौराहे पर भयानक पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया, चोरी के शक में तीन दलितों को पकड़ा था, फराबाद थाने के धनेजा गांव की घटना।

➡ जौनपुर: चोरी के आरोप में दलितों पिटाई का मामला, खबर का यूपी SC/ST आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी SC/ST आयोग के अध्यक्ष बृजलाल का बयान, खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है- बृजलाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे- बृजलाल, ‘जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी’

➡ जौनपुर: बीजेपी नेता की गुंडई का वीडियो वायरल, मण्डल अध्यक्ष धर्मराज सिंह की दबंगई, दबंग नेता ने पड़ोसी के दीवार को गिराया, नेतीजी के परिवार ने जमकर की मारपीट, विरोध करने पर पड़ोसियों को जमकर पीटा, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया, फराबाद थाने के धनेजा गांव की घटना।

➡ सहारनपुर: हरियाणा में प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने का मामला, लड़के के गैर समुदाय होने पर पुलिस से शिकायत, हिन्दू समाज के लोगों ने पुलिस के की थी शिकायत, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया था मामला, प्रेमी-प्रेमी ने चंडीगढ़ HC में लगाई सुरक्षा की गुहार, हाईकोर्ट से लौटते समय युवती हुई थी लापता, हरियाणा पुलिस की सूचना पर की गई तलाशी, सहारनपुर पुलिस ने एक मदरसे से किया बरामद, सहारनपुर पुलिस ने यमुना नगर पुलिस को सौंपा, हरियाणा के यमुनानगर शहर के हुए थे दोनों फरार, सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के मदरसे से बरामद।

➡ मेरठ: उपचुनाव के दौरान परीक्षितगढ़ में हत्या का मामला, मुख्य आरोपी विजय धामा का नहीं लगा सुराग, विजय धामा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों की दबिश, बीजेपी संगठन ने विजय धामा से झाड़ा पल्ला, बीजेपी के 2 विधायकों का धामा को था संरक्षण।

➡ आजमगढ़: ट्रक पर लदे गोवंश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पशु तस्करी रोकने में नाकाम अहिरौला पुलिस, बुढ़नपुर – अहिरौला मार्ग पर पकड़ा गया ट्रक, गोवंश पकड़े जाने से लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, लोगों के पहुंचने पर ट्रक चालक मौके से फरार।

➡ गाजियाबाद: इंदिरापुरम के प्रोजेक्ट में जमीन का मामला, सर्वोत्तम श्री बिल्डर ने की वादा खिलाफी, बिल्डर के खिलाफ सरकारी कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, आवास समिति की जमीन बिल्डर को मिली थी, बिल्डर को 2012 में दी गई थी सरकारी जमीन, कर्मचारियों को फ्लैट देने के लिए मिली थी जमीन, बिल्डर को 2016 में फ्लैट्स का देना था पजेशन, बिल्डर ने सभी लोगों को भेजा डिमांड नोटिस, फीस जमा करने पर मिलेगा पजेशन, 1500 रूपये पति स्क्वायर फ़ीट फीस मांग रहा, बिल्डर ने रुपए दूसरे प्रोजेक्ट में किया डायवर्ट, बायर्स का आरोप पैसा दूसरी जगह लगाया, ‘100 करोड़ से ज्यादा की रकम डायवर्ट किया’।

➡ गाजियाबाद: बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल, बेटा-बहू से बचाने की लगाई गुहार, बेटे और बहू से बचाने की मांग की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मकान बेचकर बेघर करना चाहते हैं बेटे-बहू, बेटे से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे, लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी का मामला।

➡ फतेहपुर: पुलिस ने फर्जी LIU इंस्पेक्टर को पकड़ा, फर्जी इंस्पेक्टर लोगों के साथ करता था ठगी, पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर करता था ठगी, पीड़ित की शिकायत पर किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली के राधानगर इलाके का मामला

➡ गोरखपुर: CTET के परीक्षार्थियों की जाम के चलते छूटी परीक्षा, जाम के चलते देर से पहुंचने पर छूटी परीक्षा, कई परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, आक्रोश परीक्षार्थीयों ने लगाया सोनौली मार्ग पर जाम, कैम्पियरगंज पुलिस ने पहुंच कर खुलवाया जाम

➡ उन्नाव: महिला का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, कमरे में लटकता मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालियों पर हत्या करने का लगा आरोप, आरोपी ससुरालीजन मौके सहुए फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांगरमऊ के सिरधरपुर पतसिया का मामला।

➡ महोबा: दबंग ने 2 सगे भाइयों को मारी गोली, जमीनी विवाद में 2 किसानों को मारी गोली, खेत से ट्रैक्टर पर घर लौट रहे थे दोनों, गोली मारकर दबंग मोके से हुए फरार, दोनों की हालत नाजुक,जिला अस्पताल रेफर, अजनर क्षेत्र के अरघट मऊ गांव की घटना।

–भारत समाचार

Translate »