उत्तर प्रदेश की खास खबर

*ब्रेकिंग*
कानपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार की बहू हर्षिका अग्रवाल की अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालत में मौत।
हर्षिका अग्रवाल की ढाई साल पहले हुई थी शादी। मायके वालों का आरोप- दहेज के लिए हर्षिका को सातवीं मंज़िल से फेंका गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी ।

आंदोलन” करने वाली तीन रिक्रूट महिला आरक्षी सेवा मुक्त, डीजीपी ने की कार्रवाई

वाराणसी में महिला रिक्रूट आरक्षियों के धरने पर हुई कार्रवाई। 5 जून को वाराणसी में महिला रिक्रूट आरक्षियों ने दिया था धरना। महिला रिक्रूट आरक्षी कुमारी दुर्गेश सेवा मुक्त, अनामिका सिंह, डोली कुमारी सेवा मुक्त, आरक्षी करिश्मा को अनुशासनहीनता पर सेवा मुक्त किया गया। प्रशिक्षण के लिए आरटीसी वाराणसी आईं थीं महिला आरक्षी।
एसएसपी वाराणसी की जांच रिपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक ने की कार्रवाई।अफवाहें फैलाने और सड़क जामकर अनुशासन तोड़ने तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अफवाहें फैलाने के आरोप पर हुई कार्रवाई।

यूपी पुलिस ने बिजली विभाग के थानों के लिए पुलिस बल की तैनाती, 2 साल के लिए दिए 10 इंस्पेक्टर*
लखनऊ। पुलिस मुख्यालय ने यूपी पॉवर कारपोरेशन को दिया पुलिस बल।बिजली चोरी रोकने और विद्युत वसूली के लिए मिला पुलिस बल। 2 साल की प्रतिनियुक्ति पर पुलिस बल यूपी पॉवर कारपोरेशन को मिला। 10 इंस्पेक्टर, 190 सब इंस्पेक्टर, 360 कांस्टेबल और 360 हेड कांस्टेबल यूपी पॉवर कारपोरेशन को मिले।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पावर कारपोरेशन के थानों का कामकाज जल्द होगा शुरू।

डीजीपी मुख्यालय ने यूपी पुलिस की यूपी पॉवर कारपोरेशन में प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए।

लखनऊ

पिकप भवन अग्निकांड मामले में सीएम योगी के निर्देश पर लिखाई गई एफआईआर

उप सामान्य प्रबंधक मानव संसाधन विकास/विधि पिकप भवन ऋचा भार्गव ने अज्ञात के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में लिखाई FIR

पिकप भवन अग्निकांड में गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर।

आईपीसी 353 ,436, 427 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेजेस टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 की धारा 4 में दर्ज हुई एफआईआर।

जांच कमेटी के अध्यक्ष एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर ने अपनी रिपोर्ट में जताई साजिश की आशंका।

साजिश के तहत सीनियर मैनेजर एनके सिंह के ऑफिस में फाइलें इकट्ठा कर आग लगाई गई।

3 जुलाई लो लगी थी पिकप भवन में आग

एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर के नेतृत्व में कमेटी बनाकर सीएम ने 48 घण्टे में मांगी थी रिपोर्ट

लखनऊ ब्रेकिंग….

पिकप भवन अग्निकांड में बड़ा खुलासा…..

उप सामान्य प्रबंधक मानव संसाधन विकास/विधि पिकप भवन ऋचा भार्गव ने अज्ञात के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में लिखाई FIR…..

पिकप भवन में साजिश के तहत लगाई गई आग…..

फाइलें जलाने के लिए लगाई गई आग…

अग्निकांड में महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख….

एडीजी की जांच के बाद एफआईआर दर्ज…..

पिकप भवन अग्निकांड मामले में नई एफआईआर….

एडीजी इंटेलीजेंस शिरोडकर की कमेटी ने की जांच…..

पहली जांच रिपोर्ट में साजिश की बात कही….

सीनियर मैनेजर के कक्षा में जमा की गई थी फाइल….

पहले एक कक्ष में फाइल लाई गई,फिर लगाई आग…..

विभूति खंड थाने में गंभीर धाराओं में केस…..

आईपीसी 353 ,436, 427 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेजेस टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 की धारा 4 में दर्ज हुई एफआईआर….

3 तारिख़ को लगी थी पिकअप भवन में आग…

Translate »