वैनी /सोनभद्र (सुनील शुक्ला)विकास खण्ड नगवां में बाल विकास परियोजना कार्यालय नगवां का औचक निरीक्षण करने आये जिला प्रोग्राम अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर नगवां ब्लाक के चारो सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए गए। एक सुपरवाइजर बिना जायसवाल 16 जून से ही अनुपस्थित पाई गई।

जिनका 16 जून से ही वेतन पर रोक लगा दी गई है। सुपरवाइजर सरोज सिंह, मीना कनौजिया व पार्वती देवी का एक एक दिन का वेतन रोक दिया गया। सीडीपीओ हरिमोहन ,बड़ेबाबू श्रीप्रकाश गुप्ता सहित 6 लोगो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। वही जांच के दौरान बताया कि बिटामिन ए की दवा एक माह पूर्व हॉस्पिटल से प्राप्त होने के बावजूद भी अभी तक वितरण नही किया गया। स्टाक रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टर का रख-रखाव अपडेट नही मिला, जिससे बड़ेबाबू को काफी डॉट फटकार लगाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal