
शाहगंज।सोनभद्र- उच्चतर माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पिपरी नं०1 विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों के हाथों में तल्खियाँ लेकर गांव का भ्रमण किया गया बच्चों ने नारा लगाया ‘पढेगे पढायेगे उन्नत देश बनाऐंगे’,अब न करो अज्ञानता की भूल हर बच्चों को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छुटा संकल्प हमारा टूटा’,’आधी रोटी खाएंगे फिरभी पढने जाऐंगे,’एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा’ के जैसे आदि नारों को लगाते हुए विद्यालय परिसर से होते हुए पिपरी नं०1एवं जमगाई गांव तक ले जाया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रध्यानाअध्यापक रामविलास ने शत प्रतिशत नामांकन को लेकर छात्र छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरुक किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक संतोष सिंह, प्रा०वि०प्रध्यानाअध्यापक हेमंत पांडेय, स०अ०अंशिका, शिक्षा मित्र संतोष मिश्रा, संजू देवी, एडवोकेट अखिलेश मिश्रा सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal