बीआरसी में हुआ पुस्तक व जूता वितरण, खिले बच्चों के चेहरे

दुद्धि।(भीम कुमार )बीआरसी में हुआ पुस्तक व जूता वितरण, खिले बच्चों के चेहरे।मंगलवार बीआरसी दुधी में परिषदीय बच्चों के चेहरे पर खुशियां व उत्साह लेकर आया। मौका था नन्हें विद्यार्थियों के लिए जूते व पुस्तक वितरण समारोह का।बीआरसी दुधी के परिसर स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में शासन के निर्देशानुसार पुस्तक व जूते का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रहरि (चेयरमैन,दुधी) ने खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार के साथ संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अपने सम्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालय काफी बेहतर शिक्षा दे रहे हैं।हमें गर्व है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। आगे उन्होंने आश्वासन दिया कि बीआरसी के लिए वह हर सम्भव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि बच्चों का भविष्य पढ़ाई से ही निर्धारित होता है ।अतः 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अवश्य नज़दीकी सरकारी स्कूलों में पढ़ायें।पुस्तक व जूता पाए हुए बच्चों की खुशी उनके चेहरे की चमक बता रही थी।उक्त अवसर पर सभासद धनंजय रावत,सोनू,धीरज जायसवाल के अलावा एबीआरसी नीरज कन्नौजिया, शैलेश मोहन, प्रधानाध्यापक शकील अहमद, शिक्षक जितेंद्र चतुर्वेदी, अविनाश गुप्ता,शगुफ्ता बानो,विभा चौरसिया, दिलीप,बीआरसी स्टाफ़ विकास,पीयूष सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Translate »