औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन टेंडर होने के बावजूद लटकाने की कोशिश पड़ सकती है महगी

औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन के लिए आवाज बुलंद करते युवा मंच के लोग

:– सिंगल रोड को बताया सारी समस्याओं की जड़
सोनभद्र।अनपरा। सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ऊर्जाचंल की सड़कों पर कोयले का ट्रांसपोर्टिंग भले ही शुरू हो गया हो, लेकिन औड़ी-शक्तिनगर पर शीघ्र फोरलेन की भी कवायद तेज हो गई है। विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने भी सड़क चौड़ीकरण की मुहिम में तेज़ी लाने का संकल्प व्यक्त किया। चेताया भी गया कि अगर टेंडर के बावजूद इसे लटकाने की कोशिश की गई तो इसके खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। सिंगरौली, अनपरा, शक्तिनगर आदि जगहों पर इस सम्बंध में बैठक आयोजित किये गए। सभी जगह रोड़ चौड़ीकरण को इस क्षेत्र के लिए एकमात्र समाधान बताया गया।
ऊर्जाचंल युवा मंच की एक बैठक सोमवार की देर अनपरा परियोजना स्थित गांधी उपवन में आहूत की गयी। विभिन्न राजनैतिक दलों, संस्थाओं, व्यापारियों ने एक सुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए हर तरह सहयोग करने की मांग की। जंगल विभाग द्वारा कतिपय लाभ के लिए लगाए जा रहे अड़ंगे पर आक्रोश जताया गया। ऊर्जान्चल में सड़क से कैसे प्रदुषण कम किया जाये और सड़क पर दुर्घटना कैसे कम हो इस पर गहन विचार विमर्श किया गया।मौजूद लोगो ने एक स्वर से औड़ी से शक्तिनगर को फोरलेन बनवाने की मांग की।साथ ही जो सड़क पर कोयला की गाड़ी चलती है उसे तिरपाल से ढककर चलाने सहित गाड़ी कम गति से चलवाने सहित चालक को नशे में गाड़ी न चलवाये इसपे वाहन स्वामियों को सजग रहने को कहा गया।साथ ही मौजूद सभी लोगो ने एक स्वर में कहा के कोयला ढोने के लिए अलग कारिडोर बनाया जाये जिससे सड़क पे प्रदूषण सहित दुर्घटना से बचा जा सके।
मीटिंग में सभी वक्ताओं ने ट्रांसपोर्टरो से कहा के नौसिखिया चालको सहित कम उम्र के चालको से वाहन न चलवाये।अंत में मौजूद लोगो ने कहा के अगर जल्द ही फोरलेन का निर्माण नहीं होगा तो हम अनपरा शक्तिनगर वासी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर पंकज मिश्रा, आशीष मिश्रा बागी,,रवि गौड़ बड़कू,बृजेश दुबे,मिस्टर अली,श्याम जायसवाल,ए पी खंडेलवाल,समाजसेवी पंडित श्याम बिहारी मिश्रा,सत्य प्रकाश राय,वीके सिंह,शिवम पांडेय,आजाद अली,अंकुश दुबे,राजीव यादव,राकेश यादव,सद्दाम हुसैन,राजेश गुप्ता,मनोज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Translate »