पहली तिमाही में 7 फीसदी बढ़ा एनसीएल का कोयला उत्पादन

खड़िया क्षेत्र ने 39 प्रतिशत और दुधीचुआ क्षेत्र ने 21 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन किया

शक्तिनगर।वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कोयला उत्पादन में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। 1 अप्रैल 2019 से 30 जून 2019 के बीच कंपनी ने 26.22 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल ने 24.60 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।

2019-20 की पहली तिमाही में एनसीएल के कोयला उत्पादन में शानदार प्रदर्शन में कंपनी के दो कोयला क्षेत्रों- दुधीचुआ और खड़िया का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने इस दौरान अपने कोयला उत्पादन में क्रमशः 21 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 30 जून तक दुधीचुआ क्षेत्र ने 4.77 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में क्षेत्र ने 3.93 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। इस दौरान खड़िया क्षेत्र ने 3.31 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। पिछले वित्त वर्ष में 30 जून तक खड़िया क्षेत्र ने 2.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।

कोयला उत्पादन की तरह एनसीएल के कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में भी वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष में 30 जून तक एनसीएल ने 25.16 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए 24.40 मिलियन टन कोयला प्रेषण से 3 प्रतिशत अधिक है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं।

Translate »