लेखपाल संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी(भीमकुमार) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ दुद्धी की बैठक 25 जून को की गई थी। जिसमें लेखपाल ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज उपजिलाधिकारी दुद्धी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुद्धी तहसील के सेवानिवृत्ति लेखपालों का समस्त बकाया पेंशन की स्वीकृति अविलंब कराए जाने की मांग की और नियुक्त स्थाई लेखपालों का स्थायीकरण अभिलंब कराया जाए। समस्त कार्यरत लेखपालों का एरियर व वेतन का भुगतान समय से दिलाए जाए। निर्वाचन में सुपरवाइजर पद पर नियुक्त लेखपालों का मानदेय जिनका भुगतान नहीं हुआ है उनका अविलंब भुगतान कराया जाए। लेखपाल स्वर्ग का स्वर्ण का सेवा पुस्तिका और व्यक्तिगत पत्र लिया समय-समय पर अवगत कराया जाए। आवश्यकता पड़ने पर लेखपालों को आकस्मिक अवकाश हुआ मातृत्व अवकाश की स्वीकृति तक भुगतान आदि समय से किया जाए। तहसील में राजस्व निरीक्षक कक्ष में कुर्सी एवं जलपान की व्यवस्था किया जाए। उक्त आशय की जानकारी लेखपाल संघ मंत्री दुद्धी तहसील ने दिया।

Translate »