सोनभद्र। अपराधियों पर से पुलिस की पकड़ ढीली नजर आती है क्योंकि दो दिन के अंदर बदमाशो ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बन गए है। ताजा मामला रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनभद्र नगर के पसियान टोला का है। जहां एक अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश युवकों ने चेन्नई की आसीरवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के फील्ड विकास अधिकारी से कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक रोकने के बाद असलहे सटा कर 49800 रुपये लुट करके फरार हो गए।
इस लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी पहुच कर घटना की जानकारी लिया और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों को धर पकड़ में जुट गए। पीड़ित फील्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक मुंह बांध कर खड़े थे वह नरोखर गांव से वसूली करके बाइक से कार्यालय से महज 100 मीटर पर था तभी तीनो युवकों ने असलहा सटा कर उसके बैंग को छीनकर भाग गए । उसके बैग में 49800 रुपये नगद और बाइक का पेपर था। वही मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सन्दीप यादव ने बताया कि उसके साथ अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों लूट किया है । जिसकी जांच की जा रही है , आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। बाइक सवारों ने सन्दपी से लगभग 49 हजार रुपये लुटे है।
सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र में दो दिन पहले 25 जून को एक वृद्ध व्यक्ति स्व 20 हजार की लूट का अभी पुलिस खुलासा कर ही नही पाई थी कि आज फिर एक लूट की घटना ने पुलिस के सिरदर्द को बढ़ा दिया है। मामला रावर्ट्सगंज कोतवाली के पसियान मोहल्ला ने चेन्नई की एक आसीरवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का कार्यालय है जो ग्रामीण इलाकों में समूह बनाकर लोन देती है । आज माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के फील्ड विकास अधिकारी सन्दीप कुमार यादव नरोखर गांव से वसूली करके कार्यालय लौट रहा था। वह बाइक से कार्यालय पहुचता की कार्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर अपाचे बाइक पर तीन युवक मुंह बांध करके बैठे थे। जो उसके पहुचते ही बाइक रोककर असलहा कनपटी पर तान दिए और रुपयो से भरे बैग को लेकर फरार हो गए।
लूट का शिकार हुए संदीप कुमार फील्ड विकास अधिकारी ने बताया कि वह समूह के पैसे कलेक्शन करके ब्रांच ऑफिस बाइक से जा रहा था युवक अपाचे बाइक से तीन बदमाशों ने लूट लिया। इसकी सूचना वह ऑफिस से पहुच कर दिए और उसके बाद डायल 100 व पुलिस को सूचना दिया। यह लूट कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है।
इस लूट की घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि डायल 100 से सूचना मिली की आसीरवाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड फील्ड विकास अधिकारी से लूट हुई है जो कुछ पैसा कलेक्ट करके कार्यालय जा रहे थे। इनसे 49 या 50 हजार रुपये छीनने की बात अभी सामने आ रही है। मौके पर पहुच कर जांच किया जा रहा है।