सोनभद्र/दिनांक 20 जून, 2019।शासन की मंशा के मुताबिक वर्तमान लोकप्रिय सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को पहुंचाते हुए विभागीय लक्ष्य को पूरा किया जाय। खेती-किसानी के साथ ही गोवंष विकास पर विषेष ध्यान दिया जाय, मनरेगा मजदूरों की मजूदरी की समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाय, स्वरोजगार के लिए समूह की महिलाओं को सक्रिय करते हुए गोठानी के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर किया जाय। उक्त निर्देष मिशन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार ने विकास खण्ड चोपन के गोठानी गांव में आयोजित जन चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनते हुए दिये। जन चौपाल में मिषन निदेषक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्रों तक पहुंचायी जाय। मिषन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार ने जनता से रूबरू होकर गोठानी ग्राम में चलायी जा रही योजनाओं का जन चौपाल लगाकर जमीनी हकीकत को जाना। उन्होंने कैम्प लगाकर पषु टीकाकरण कराने के निर्देष दिये। इस दौरान मिषन निदेशक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार ने बारी-बारी से गहनता से समीक्षा की। जन चौपाल में पेयजल व्यवस्था, प्रधान मंत्री आवास, छात्रवृत्तियां, सड़क एवं पुल, हौसला पोषण मिषन, आयुष्मान भारत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सामान्य शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, जन स्वास्थ्य, पशु टीकाकरण, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के पेंशन, अनुसूचित जाति/जन जाति कल्याण, सम्पर्क मार्ग, पट्टा आवंटन आदि विभागों के कार्यों के हकीकत को जाना। जन चौपाल में मिशन निदेषक,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 शासन/जिले के नोडल अधिकारी पंकज कुमार के अलावा जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस पी सिंह, उप जिलाधिकारी श्री यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, पी0डी0 श्री आर0एस0 मौर्य, जिलास्तरीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्री रमाकान्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।