शराब पीकर कोल परिवहन करने वाले दर्जनभर चालक पकड़े गए

सिंगरौली| बैढ़न

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध सोमवार को आधी रात मे माजन मोड चैराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा सघन चेंकिग की गई, जिसमे डेढ़ दर्जन छोटे बड़े वाहनों के चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए|

कुल 16 वाहनो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर निराकरण हेतु न्यायालय पेश किया गया एंव वाहन चालको का ड्रायविंग लांइसेंस निरस्त किये जाने हेतु प्रकरण जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया है|

सडक दुर्घटनाओ मे अपेक्षित कमी एंव दुर्घटनाओ मे होेने वाली मृतको की संख्या में कमी करने हेतु सुप्रीम कोर्ट कमेटी आॅन रोड सेफ्टी द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के आधार पर एसपी अभिजीत रंजन के आदेश एंव एएसपी प्रदीप शेन्डे के निर्देशन में जारी कार्यवाही सिंगरौली पुलिस के द्वारा नियमित जारी है|

अभियान के अंतर्गत अब तक 84 वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय पेश किये गये हैं एंव ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये जाने हेतु प्रकरण संबधित जिला परिवहन कार्यालय को प्रेषित किये गये है|जिनमे से अब तक कुल 29 चालको का ड्रांइविग लाइसेंस निरस्त कराया जा चुका है एंव अन्य चालको का लांइसेस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Translate »