ब्रेकिंग न्यूज़
*
*अपराधियों ने निर्दयिता की सभी हदे की पार।*
प्रतापगढ मानिकपुर ,कुंडा ।
तीन दिन से लापता कोटेदार का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप। गोली मारकर की गई कोटेदार सिकंदर यादव की हत्या। मानिकपुर पम्प कैनाल स्थित गंगा नदी किनारे मिला कोटेदार का शव। घर से 2-3 किमी पर मिली कोटेदार की मोटर साईकिल। कड़ा कोतवाली के अफजलपुर सातो गांव का कोटेदार था सिकंदर यादव। कोटेदार के पूरे शरीर को एसिड से जलाया गया है । धारदार हथियार से अंगों को काटा गया है । आँखे निकाल ली गई हैं । इतनी निर्दयिता से मारा गया है कि जो भी देखे रूह कांप जाये । ऐसे निर्दयी अपराधियों की पकड़ होकर उन्हे कठोर सजा नहीं मिलती है तो ऐसे अपराधी, अपराध की किसी भी हद तक जा सकते। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।इलाके मे सनसनी, वारदात से भय युक्त का माहौल व्याप्त। सभी लोग सहमे व डरे हुए। कौशांबी व प्रतापगढ की पुलिस अहम सुरागो के लिए जांच मे जुटी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal