साफ-सफाई करके गन्दगी से मुक्त स्वच्छ भारत को के सपने को साकार करने में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की दिशा मेंं आगे आयें-अनिल कुमार सिंह

सोनभद्र/दिनांक 17 जून, 2019। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं के लिये स्वच्छता गतिविधियों के 50 घण्टे ग्रीष्म कालीन स्वच्छता इन्टर्नषिप अभियान में व्यक्तिगत अथवा सामूहिक श्रमदान कार्य की योजना प्रारंभ किया गया है, जो 10 जून,2019 से 21 जुलाई,2019 के के लिये है। नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र से सम्बद्ध या युवा मण्डल/महिला अथवा युवा/महिला मण्डल के सदस्य इस कार्यक्रम में अपना आन लाइन पंजीकरण करा के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे युवा प्रतिभागियों को जिन्होंने 10 जून से 31 जुलाई, 2019 तक अकेले 50 घण्टे अथवा 10 युवा 10 घण्टे श्रमदान कर सकते हैं। ऐसे युवक/युवती पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही रिपोर्टिंग भी आन लाइन किया जाना है। जो युवा अथवा टीम सदस्य आन लाइन आवेदन नहीं कर पा रहे वे ऑफलाइन भी आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र से सम्बद्ध युवा/युवा मण्डल,/युती मण्डलों के सदज्ञस्यों से अपील है कि प्रत्येक युवा मण्डल युवती मण्डल से ग्राम के क्रम से कम 50 सदस्यों एवं टीम को उक्त कार्य के लिए प्रेरित करते हुए अपना आन लाईन/ऑफलाइन भी पंजीकरण कराके अपने क्षेत्र में साफ-सफाई करके गन्दगी से मुक्त स्वच्छ भारत को के सपने को साकार करने में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण की दिषा मेंं आगे आयें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इन्टर्नषिप अभियान में भाग लेने वाले युवाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जनपद स्तर पर क्रमषः 30 हजार, 20 हजार तथा 10 हजार रूपये, प्रदेष स्तर पर 50 हजार, 30 हजार, 20 हजार एवं राष्ट्र स्तर पर 2 लाख, 1 लाख 50 हजार रूपये का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। यदि इस सन्दर्भ में युवाओं को किसी प्रकार की जानकारी करना है तो उक्त वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेइेपण्उलहवअण्पद पर अथवा कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र राजश्री पैलेस के सामने उरमौरा राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र कार्यालय दिवस पर मो नं0- 7992306223 व 9470649581 पर जानकारी/सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »