जान जोखिम में डालकर पार करते हैं रेलवे ट्रैक-सुरेन्द्र अग्रहरि

दुद्धी सोनभद्र-। भीम कुमार।दुद्धी ब्लॉक के धनौरा,पिपराही ,जपला ,रंन्नु के साथ साथ खजुरी व अन्य गाँवो के लोग आने जाने के लिए जपला -पिपराही मार्ग से आते जाते है ।रेलवे के दोहरीकरण कार्य से पूर्व लोग रेलवे की पुलिया से होकर गुजरते थे ,लेकिन दोहरीकरण कार्य ने राहगीरों के रास्ते को अवरुद्ध सा कर दिया है जिससे लोग रेलवे ट्रैक पार करके आते जाते है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती हैं ,इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस सन्दर्भ में कोई भी रेलवे का अधिकारी भले ही निरीक्षण करने आता होगा लेकिन यह स्थिति न तो उनको दिखती होगी और ना ही कोई दिखाने वाला होगा ,क्योंकि अपनी कमजोरी अपने आप कौन उजागर करेगा? जिस रेलवे के पुलिया से होकर लोग पूर्व में गुजरते थे,उसे गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है जिससे लोगो को डर लगता है ,यहाँ तक कि जानवर भी उस पुलिया के नीचे से होकर गुजरने में हिचकते है । गाँव के चन्दन पाण्डेय, संतोष पांडेय , विवेश पांडेय,सूर्यमणि गुप्ता, आदि ने भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से इस बाबत समस्या बताई।उन्होंने जिलाधिकारी सोनभद्र से मिलकरऔर डी आर एम धनवाद को पत्र भेजकर समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही ।

Translate »