प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लेखपाल पर वसूली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

(अरुण पांडेय/ विवेकानंद) बभनी

मामला विकास खंड बभनी के अरझट गांव का

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लिखा शिकायत पत्र।

बभनी। विकास खण्ड के अरझट गाव मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे लाभार्थियों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया है।इस मामले मे ग्रामीणों ने मुख्यमत्री को पत्र लिखकर जाच की माग की है।अरझट गाव निवासी पुर्णमासी ,दूधनाथ, फुलचंद, रामलखन, केदारनाथ, छोटई यादव,लालती देवी,राजनाथ,राधिका देवी,देवमती,अवधेश,सुशील,विन्ध्याचल, उदय चन्द,मोहर,चीनी लाल,संकठा,श्रीनाथ, पंकज कुमार,महेश,रामकेश, सुशील सहित दर्जनो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर 200 से 500 रूपये प्रधानमंत्री मत्री किसान सम्मान निधि योजना मे लाभ दिलाने के नाम पर वसूली किया है।वही जिन लाभार्थियों ने पैसे नही दिये उन्हे योजना का लाभ नही दिया गया।मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमत्री को पत्र लिखकर मामले की जाच कर कार्यवाही करने की माग की है।विकास खण्ड बभनी मे लेखपालों द्वारा सही रिपोर्ट न देने के कारण अब भी सरकार के पात्रता मे शामिल लोगो को लाभ नही मिल सका।भाजपा मण्डल महामत्री प्रमोद कुमार दुबे ने बभनी क्षेत्र के चपकी,अरझट ,असनहर,खोतोमहुआ मचबन्धवा ,डुमरहर ,जिगनहवा सहित अन्य गाव की जाच कराने की माग की है।श्री दुबे ने भी मामले की जाच के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा है।
जब इस संदर्भ में क्षेत्रीय लेखपाल
शिव कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।किसी भी किसानों से कोई भी सुविधा शुल्क नहीं लिया गया है।

Translate »