*फर्जी नं0 अंकित एक ट्रक पर लदी 700 बोरी सीमेन्ट के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ दिनांक – 15.06.2019 को जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को ट्रक का नम्बर बदलकर हेराफेरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को फर्जी नम्बर अंकित एक ट्रक मय 700 बोरी सीमेन्ट के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।बताते चले कि मुखबीर की सूचना पर प्रतापगढ़ कोतवाली नगर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर अभियुक्तों को मु0अ0सं0- 571/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम चारों अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण अबरार खान पुत्र मुर्तजा अली खान निवासी बड़ी मदारी थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज।मो0 साहिल कण्डक्टर पुत्र मो0 सलीम नि0 रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।मो0 सईद उर्फ फिरोज पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 हैंसी चन्द थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।इबरार पुत्र अब्बास अली नि0 हैंसी चन्द थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के पास से पुलिस
ने बरामदगी एक अदद ट्रक जिस पर फर्जी नम्बर
अंकित 700 बोरी सीमेन्ट।
* कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 14.06.2019 को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी थानाक्षेत्र भुपियामऊ चैराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी ट्रक (ट्रेलर) का नम्बर बदल कर चल रहा है। इस समय वह प्रयागराज से सीमेन्ट लादकर प्रतापगढ़ आ रहा है।
मुखबिर खास की इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर के साथ प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर सराय सागर में एस्सार पेट्रोल पम्प से 10 कदम पहले पहुंचकर उपरोक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मुखबिर ने एक ट्रक को आता देख बताया कि यह वही ट्रक है। इस पर पुलिस टीम द्वारा रोड पर बैरियर लगा कर ट्रक को रोक दिया गया। इस ट्रक में से चालक व कण्डक्टर को मौके से पकड़ लिया गया। दोनो ने अपना नाम क्रमशः अबरार खान व मो0 साहिल बताया।
*पूछतांछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि यह ट्रक मो0 सईद उर्फ फिरोज पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 हैंसीचन्द थाना मान्धाता जनपद प्रतागपढ़ की है, जो इस गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल कर चलवाते हैं। (ट्रक पर वर्तमान में लगे नम्बर जीजे 08 वाई 7137 की जांच की गयी तो इसके मालिक इबरार पुत्र अब्बास अली नि0 हैंसी चन्द थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ पाया गया, चूंकि दोनो वाहन स्वामी का पता हैंसी चन्द थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ पाया गया इसलिये इन दोनो को भी थाने पर बुलाया गया)। दोनो वाहन स्वामी मो0 सईद व इबरार से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि हम लोग एक ही परिवार से हैं व रिस्ते में भाई हैं तथा एक ही साथ गाड़ी चलवाते हैं, हम लोगों के पास कई गाड़ियां है। जब कोई हेराफेरी का कार्य करना होता है तो हम गाडियांे का नम्बर प्लेट बदलकर तथा परमिट व बिल्टी आदि पर फर्जी नम्बर लिखवाकर गाडियों को पास करवा लेते हैं और अनुचित लाभ प्राप्त करते हैं। यह ट्रक जो पकड़ी गयी है का सही नम्बर यूपी 44 टी 1012 है जिस पर जीजे 08 वाई 7137 का नम्बर प्लेट लगाकर 700 बोरी सीमेन्ट इसी नम्बर से परमिट व बिल्टी तैयार करायी थी जबकि इस जीजे 08 वाई 7137 का नम्बर की हमारी असली गाड़ी अहमदाबाद में पकड़ी गयी है। हम सभी लोग एक साथ मिलकर इसी तरह से हेराफेरी कर अनुचित लाभ प्राप्त करते हैं।
*पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, उ0नि0 अनिल पाण्डेय, मु0 आरक्षी दिनेश द्विवेदी, आरक्षी अमित यादव, पंकज कुमार चैहान, विजेन्द्र प्रताप, आरक्षी राजेश खरवार थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।