संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की 18 जून को समीक्षा तहसील दिवस के दौरान ही करेंगें,
सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के सफलता के लिए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 18 जून,2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तहसील सभागार घोरावल में बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने मुख्य तहसील दिवस यानी महीने के तीसरे मंगललवार को तहसील घोरावल में तहसील दिवस के दौरान ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा तहसील दिवस के दौरान ही करेंगें, जिसमें विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
——————————
आवेदन 8 जुलाई को
सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।निदेशक, सूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ शिशिर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 38 विधाओं/विषयों पर वर्ष-2018 में प्रकाषित हिन्दी की मौलिक पुस्तकें पुरस्कार हेतु 08 जुलाई,2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने पात्र/सम्बन्धितों से अपेक्षा की है कि सम्मान के लिए संस्तुतियों एवं पुस्तक/प्रविष्टि सहित पुस्तकें पुरस्कार सम्बन्धी शीर्षक को निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6 महात्मा गॉधी मार्ग लखनऊ को प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि पुरस्कार नियमावली हिन्दी संस्थान के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कार सम्बन्धी विज्ञापन का प्रकाशन 02 जून,2019 को दैनिक जागरण, दैनिक अमर उजाला व दैकिन हिन्दुस्तान के प्रदेश के विभिन्न संस्करणों में भी प्रकाषित कराये जा चुके हैं। उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों को समय से आवेदन करते हुए अवसर लाभ उठाने की अपेक्षा की है।
——————————-
डायरेक्टर, प्राचार्य और प्रबन्धक 21 जून 2019 तक इस वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते है।
सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी दते हुए बताया कि राजकीय षिक्षण संस्थान जैसे मेडिकल कालेज, इन्जीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक कालेज, आई0टी0.आई0 कालेज और महाविद्यालयों में भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाना प्रस्तावित है। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर आवेदन मांगे गये हैं। इसलिए इच्छुक षिक्षण संस्थानों के डायरेक्टर, प्राचार्य और प्रबन्धक 21 जून 2019 तक इस वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं, जो भी आवेदन प्राप्त होंगें, उन्हें आगामी कार्यवाही के लिए प्रषासन को उपलब्ध करवाया जायेगा। जानकारी के लिए विकास भवन लोढ़ी के कक्ष संख्या-35 में विभागीय कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
—————————–
कम्प्यूटर प्रषिक्षण योजना वित्तीय वर्ष-2019-20 हेतु समय-सारिणी निर्गत कर दिया गया है।
सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी दते हुए बताया कि युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रषिक्षण योजना वित्तीय वर्ष-2019-20 हेतु समय-सारिणी निर्गत कर दिया गया है। जिसमें भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट, से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रषिक्षण कराने के लिए आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 15 जून,2019 से 20 जून2019 तक एवं प्रषिक्षणार्थियों द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई,2019 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 के वेबसाइट इंबांतकूमसिंतमण्नचण्दपबण्पद पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था एवं अभ्यर्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिषा-निर्देष/समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर निदेषालय द्वारा प्रदर्षित कर दी गयी है। आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाईन प्रिन्ट आउट को हस्ताक्षरित मय संलग्नकों सहित, निदेषक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0, 10वां तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ के कार्यालय में 22 जून,2019 को सायं 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जायेगी एवं एक प्रति जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 21 जून, 2019 तक उपलब्ध कराया जाना है। इसी तरह अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आन लाईन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों सहित हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नं0-35 विकास भवन लोढ़ी, सोनभद्र में 25 जुलाई, 2019 तक उपलब्ध कराया जाना है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी। ————————————