खेल डेस्क।वर्ल्ड कप के 19वें मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में यह उसकी तीसरीजीत है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीकाऔर बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह इंग्लैंड की लगातार सातवीं जीत है। इंग्लिश टीम कोपिछली बार 1979 में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम के छह अंक हो गए। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बना लिए। उसके लिए जीत के हीरो जो रूट रहे। रूट की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है, लेकिन उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी में भी टीम को सफलता दिलाई। रूट ने इस बार टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाते हुए 100 रन बनाए। उन्होंने 5 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट भी लिए। फील्डिंग में रूट ने दो कैच भी लिए।