हिण्डालको रेनूसागर द्वारा ग्राम गरबन्धा में स्वच्छता अभियान

रेमुसगर सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर एंव ग्राम विकास समिति गरबन्धा के संयुक्त प्रयास से ग्राम गरबन्धा में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में हिण्डालको रेनूसागर के हेड मेन्टेनेंन्स सी० एस० सिंह व मानव संसाधन से हितेन्द्र झा ने स्वंय ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ बैठक में उन्होने बताया कि गाँव को स्वच्छ रखने में सबसे पहले प्लास्टिक का प्रयोग न करें ,घर के आस पास कचड़ो का ढ़ेर एक़ि़त्रत न होने दे व सदैव डस्टबिन का प्रयोग करें , नालियो में कचड़ा न डाले समय समय पर उसकी समुचित साफ सफाई करते रहें ,जिससे पानी का निकास होता रहें ,सड़क व हैण्ड पम्प के पास किसी भी जगह पानी एक़ि़त्रत न होने दे उसे अच्छे से पाट दें जिससें आस पास सफाई रहें और मच्छर मक्खी को पनपने का स्थान न मिले। वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लियें फलदार व छायादार वृक्ष लगायें। कार्यक्रम के अन्त में उन्होने मच्छररोधी छिड़काव मशीन व दवाओ से अवगत कराते हुए ग्रामीणों को मशीन व दवा दी , ताकि पंचायत के माध्यम से समय समय पर नालियों व हैण्डपम्प के आस पास

मच्छररोधी दवा का छिडकाव करवा सकें। इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान इन्दुमती देवी व प्रधानपति राम सिंह व ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधि रामप्रसाद बैश्वार , जोगेन्द्र जायसवाल , तीर्थमणि देवी ,गंगासागर , बबलू जायसवाल व स्वंय सहायता समूह का महिलायें एंव भारी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग हिण्डालको रेनूसागर द्वारा कराया गया।

Translate »