चौना चौराहे पर शव रख ग्रामीणों ने सडक रखा जाम

अरुण पांडेय/विवेकानंद (बभनी सोनभद्र)

चौना गाव मे कोटेदार पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की माग

बभनी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौना चौराहे पर ग्रामीणों ने मृतक शिवप्रसाद पुत्र शंकर का शव रख कर सडक जाम कर दिया।मृतक के परिजनो ने कोटेदार के पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की माग करते रहे करीब तीन घण्टे बाद बभनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।और खाते से पैसा निकालने वाले खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बुधवार को म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुदरी में सवा तीन बजे लीलासी कुदरी सांगोबांध मुख्य मार्ग पर लीलासी से कुदरी की ओर जा रहा बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही बोलोरो के बीच टक्कर से बाइक चला रहा 25 वर्षीय शिव प्रसाद पुत्र शंकर निवासी चौना थाना बभनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा उसका 24 वर्षीय साला दिनेश पुत्र केशव और एक अन्य 20 वर्षीय युवक राम प्रकाश पुत्र सोमारू घायल हो गया था।गुरूवार को मृतक शिप्रसाद का शव चौना गाव पहुचा तो परिजनो ने कोटेदार के पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की माग पर अड गये।और शव सडक पर रख कर जाम लगा दिया करीब तीन घण्टे बाद पहुंची बभनी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त किया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।पिता शंकर ने पुलिस को कोटेदार पुत्र के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया पुलिस के आश्वासन पर तीन घण्टे बाद सडक पर जाम खुला।इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश चन्द्र सिन्हा,उप निरीक्षक लालता प्रसाद, रामायण सिह सहित 100 डायल पुलिस मौके पर रही।

Translate »