एम्बुलेंस नही पहुँचने से मरीज की हुई मौत, इलाज के अभाव में तोड़ रहे दम

दुद्धी। (भीम कुमार)कोतवाली क्षेत्र के खोखा गांव में इन दिनों उल्टी दस्त से सैकड़ो लोग बीमार स्थिति में पड़े हुए है। और मानकुंवर चेरो 60 पत्नी स्व0 रामदास निवासिनी खोखा 11 जून की रात्रि में बुखार व उल्टी दस्त से पीड़ित थी।उसी दौरान एम्बुलेंस वाले को फोन किया गया तो उसने सड़क खराब होने की बात कहकर नही आया। जिसे 12 जुन को सुबह में मौत हो गई। खोखा गांव के निवासी बीतन राम ने बताया कि खोखा बालू साइड पर बड़ी ट्रक आने जाने की वजह से रोड पूर्ण रूप से खराब हो गया है।जिसके वजह से छोटी वाहन नही आ पाता है। जिसके वजह से यहाँ के लोगो को काफी परेशानी होती है। और बितन राम ने बताया कि इस गांव में गरीबी के अभिशाप है सैकड़ो लोग बीमार है पर इलाज के अभाव में सभी दम तोड़ रहे है। जिससे शासन प्रशासन की इस गाँव मे किसी का कोई नजर नही है।

Translate »