यूपी पुलिस के अधिकारीयों में मची खलबली
प्रयागराज | यूपी पुलिस की लापरवाही का सनसनीखेज़ मामला प्रयागराज से आया है। जहां पर हत्या औऱ लूट जैसे संगीन घटनाओं से संबंधित सात अभियुक्त थाने की लाकअप की दीवार में सेंध लगाकर फ़रार हो गये हैं। मामला जिले के गंगापार के बहरिया थाने का है जहां पर सोमवार क़ो सात अभियुक्तों क़ो पूंछतांछ के लिए लाया गया था जिसमें पांच अभियुक्तों क़ो हत्या के मामलें औऱ दो अभियुक्तों क़ो लूट छिनैती के मामलें में लाया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कप्तान चार पुलिस कर्मियों सस्पेंड कर दिया है ।
थाने लाये गये आरोपियों से अगले दिन दोंनो घटनाओं में संलिप्तता के बारे में क्षेत्राधिकारी द्वारा पूंछतांछ की जाती लेकिन उससे पहले ही बीती देर रात लाकअप में बंद सातों अभियुक्तों ने थाने के लाकअप की जर्जर दीवार क़ो काटकर फ़रार हो गये। सुबह थाने के लाकअप से सात अभियुक्तों के फ़रार होने की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। शुरू में पुलिस पूरे मामलें पर परदा डालने की कोशिश करती रही लेकिन मामला उच्चाधिकारियों के जानकारी में आते ही खलबली मच गई।
आनन फानन में एसपी गंगापार औऱ एसपी क्राइम ने घटना स्थल थाने के लाकअप का मुआयना किया औऱ मामलें में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कारवाई के लिए उच्चाधिकारियों क़ो अवगत कराया। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया की दो गंभीर प्रकरण हत्या औऱ लूट के मामलें में सात लोगों क़ो पूंछतांछ के लिए लाया गया था। लेकिन पूंछतांछ से पहले ही सातों अभियुक्त थाने के लाकअप की दीवार काटकर फ़रार हो गये। जिनके बारे में गहनता से जानकारी एकत्रित कर ली गई है क्राइम ब्रांच औऱ पुलिस की अन्य टीमों क़ो फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है जल्द ही उन्हे गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच के बाद कारवाई की जायेगी।
बहरिया थाने से सात अभियुक्तों के फ़रार होने के मामले से गम्भीरता से लेते हुए कप्तान ने बड़ी कार्यवाही और लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। थाने के पहरेदार एवं मुंशी क़ो सस्पेंड किया गया। अभियुक्तों से संबंधित विवेचक व थानाध्यक्ष क़ो लाइन हाज़िर किया गया। बीती रात सात आरोपी थाने की दीवार काट करके फरार हो गे थे।