सोनभद्र, अनपरा।
आज दिनांक 11-06-2019 को अनपरा परियोजना के मजदूरों ने अनपरा प्रबंधन की लापरवाही के कारण 04 जून 19 को कोलहैंडलिंग प्लांट में जले हुए श्रमिक बहादुर यादव की 10 जून 19 की हुई मौत के खिलाफ जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मैटेरियल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी में इलाज के दौरान 10 जून 19 को मौत हो गई। इसे लेकर अनपरा परियोजना के मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया है। जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिति के मंत्री सुरेंद्र पाल ने कहा कि अनपरा प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण श्रमिक बहादुर यादव की मौत हुई है। देश हित में चल रही परियोजना में प्रबंधन से लेकर शासन तक यह बात कही जा रही है कि श्रमिक की कार्य के दौरान हुई मौत पर 20 लाख रुपये मुवावजा मिलनी चाहिए। इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। श्रमिक नेता गुड्डू उपाध्याय और उज्ज्वल गांगुली ने कहा कि ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं घटी है। अनपरा प्रबंधन की लापरवाही के कारण पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें मजदूर की जान चली गई है, लेकिन प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। अनपरा प्रबंधन ने मजदूरों की मांग के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई कदम नहीं उठाया। आयेदिन परियोजना में दुर्घटना हो रही है। उन्होंने मृतक श्रमिक 20 लाख रुपये मुवावजा और आश्रित को नौकरी देने की मांग की।
इस अवसर पर मुस्ताक अहमद, संजय शर्मा, शिवकुमार सोनी,अम्बालाल महतो,रवि जायसवाल, संतोष भारती, ओमप्रकाश, अनिल ठाकुर, राजकुमारी,पन्ना, मुन्नी देवी,मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।