
समतलीकारण कार्य मे बकाया है मजदुरो का पैसा
म्योरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत जामपानी का मामला
म्योरपुर(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी के सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार को कस्बे के हनुमान मंदिर से ब्लॉक मुख्यालय गेट तक पंचायत मित्र को हटाने और विकास कार्यो को जांच की मांग को लेकर प्रर्दशन किया और नारे बाजी की।मामले को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को सौंपा।आरोप लगाया कि पंचायत मित्र ने आवास अपने चहेतों को दिया।ख़ली बैठक पुनः कराया जाये। समतलीकरण में काम करने वाले मजदुरो की मजदूरी तत्काल दिलाया जाए।आरोप लगाया कि पंचायत मित्र ने काम न करने वाले मजदुरो का नाम शामिल कर पैसा उनके खाते में डाला है।साथ ही बायोमैट्रिक मशीन से पंचायत मित्र द्वारा मजदूरी का पैसा चेक करने के नाम पर पैसा निकाला गया ।जिसकी जांच हो और पंचायत मित्र को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए। प्रदर्शन करने वालो में राम सहाई।मोहरलाल,नागदेव, सुनील भागीरथी,रघुबीर ,राम सेवक,गणेश, रामकिशुन, देव् कुमार, राजकुमारी, दस्मतिया, सुनीता, फुलपति सीता देवंती, आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।मामले को लेकर सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही गाँव मे खुली बैठक कराकर आरोपो की जांच करवाता हूँ मामला सही पाया गया तो कारवाही के साथ पंचायत मित्र को कार्यमुक्त किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal