स्वरोजगार व रोजगार को बढ़ाने के ओर आजीविका मिशन अग्रसर है

सीनियर सीआरपी दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन किया गया

सोनभद्र।आज दिनांक 08.06.2019 को सीनियर सीआरपी दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन किया गया। सभी सीनियर सीआरपी को चयनित गांवों में ग्राम संगठन गठन हेतु भेजा गया है। चतरा विकास खंड में 4 टीम, नगवा में 4 टीम, दुद्धी में 02 टीम, रावटसगंज में 01 टीम, बभनी में 02 टीम, तथा म्योरपुर में 02 टीम कुल 14 टीमों (28 सदस्य) को आज ग्राम संगठन ग्राम संगठन गठन हेतु प्रस्थान किया गया यह 14 टीमें 40 दिनों तक अलग-अलग गांव में निवास करके ग्राम संगठन के गठन का कार्य करेंगे साथ ही साथ गठित ग्राम संगठनों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य करेंगे। आजीविका मिशन के द्वारा सभी सीनियर सी.आर.पी. को रुपया 560000.00 का मानदेय दिया जाएगा। स्वरोजगार व रोजगार को बढ़ाने के ओर आजीविका मिशन अग्रसर है। वर्तमान समय मे 2000 से ज्यादा समूह सदस्य कम्युनिटी कैडर के रूप में कार्य कर रही हैं जो प्रतिमाह ₹10000 से लेकर के ₹15000 महीने तक की आमदनी आजीविका मिशन से जुड़कर कर रही हैं करीब 30,000 से ज्यादा महिलाएं आज समूह से जुड़ कर के अपने स्वरोजगार को बढ़ा रही हैं जिसमें परचून की दुकान ब्यूटीपार्लर सिलाई का काम बकरी पालन मुर्गी पालन भैंस पालन जैविक खेती उन्नत कृषि कार्य इस तरह के तमाम कार्य करके आज अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी हैं इन सभी कामों से प्रतिदिन 200 से 500 की आमदनी सदस्यों को हो जा रहा है आने वाले समय में जनपद के सभी गरीब परिवारों को आजीविका मिशन से जोड़ते हुए उनको स्वरोजगार की ओर लेकर के नई पहल नए रास्ते दिखाए जाएंगे जिससे कि उनकी आमदनी बढ़ सकें और उनके परिवार का सर्वांगीण विकास संभव हो पाये।

Translate »