पर्यावरण को मानव ने अपने स्वार्थ में नस्ट किया अब प्रदूषण भस्मासुर बन गया : रन्जीत राय

शक्तिनगर,सोनभद्र।
पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा पर्यावरण माह के शुरुआत पर बोलते हुए सिन्गरौली पत्रकार कल्याण परिषद के जिला महासचिव रन्जीत राय ने कहा कि पर्यावरण को मानव ने अपने स्वार्थ के लिए नष्ट किया और वह अब मानव जाति के लिए भस्मासुर हो गई है।उन्होंने कहा कि विकास की नई तकनीक से लैस होकर अपने स्वार्थ और सुख के लिए मानव अंधा हो कर प्रकृति के वस्तुओं का दोहन करना शुरू कर दिया और यह भूल गया कि इसपर और का भी अधिकार है, जिससे संतुलन बिगड़ता गया और आज जल हवा आकाश सब प्रदूषित हो गए। पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा जून महीने मे 100 छायादार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत शनिवार को शक्ति नगर के अंबेडकरनगर बस्ती मे पौधारोपण करके किया गया|अपना दल सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष अनिल पान्डेय ने कहा कि मानव की उत्पति प्रकृति को बचाने के लिए हुई, इसीलिए ऋषियों मुनियों वेदों ने जल वायु अग्नि वनस्पति पेड़ पौधों सब की पूजा करने का नियम बनाया| वृक्ष लगाने का महत्व बताया और प्रकिति के साथ जीने का रास्ता बताया लेकिन विज्ञान और भेाैतिकवाद ने मानव जाति को स्वार्थी वना दिया।अब भी न चेते तो मानव जाति ही नष्ट हो जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार कल्याण परिषद सोनभद्र के जिला संयुक्त सचिव राघवेंद्र सिंह, मनीष सिंह, उदित पटेल राजेश तिवारी, जोंटी यादव राम कैलाश साहू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने संकल्प लिया की हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पौधा कम से कम लगाकर पर्यावरण को बचाने का दृढ़ निश्चय करेंगे|

Translate »