सिंगरौली परिक्षेत्र को मिले चौबीस घंटे विजली
सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी की एक दिवसीय संगोष्टी सम्पन्न
म्योरपुर(विकास अग्रहरि)
बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में शुक्रवार को सिंगरौली प्रदुषण मुक्ति वाहिनी की एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन संयोजक रामेश्वर प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें एन जी टी के आदेश का पालन न किये जाने को लेकर सदस्यों ने चिंता जताई।श्री प्रसाद ने कहा कि ओवर साइटिंग कमेटी ने अभी तक टॉक्सिलाजिकल लैब की स्थापना के लिए जगह का चयन नही किया न ही वेबसाइड लांच किया।जिला प्रशासन को फ्लोराईड प्रभावित्त गांव में पीड़ितों को अतिरिक्त पोषण की ब्यवस्था और सभी प्रभावित लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति नही की जा रही है।सह संयोजक राम नारायण ने मांग उठाई की सिंगरौली परिक्षेत्र में विजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाए।कहा कि प्रदुषण का दंश हम झेल रहे है तो हमारा हक बनता है कि हमे विजली मिले।
गांधी विचारक और किसान आंदोलन से जुड़े महाराष्ट्र के अविनाश काकड़े ने कहा कि हम जो भी आंदोलन करे वह सत्य पर आधारित हो और जिससे लड़े उसे दुश्मन नही मित्र मान कर लड़े ,तभी आंदोलन सफल होगा।कहा कि गाँधी ने जो भी आंदोलन किया था उन्होंने किसी को दुश्मन नही माना। श्री काकड़े ने कहा कि सिंघरौली में प्रदुषण की समस्या विकराल रुप ले चुकी है और इसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। मौके शुभा प्रेम मंतोरा ,नीरा बहन ,रमेश उमेश चौबे।,कृष्णा ,शांति बहन ,शिव नारायण देव् नाथ सहित चार ब्लॉक के 60 सदस्यों ने प्रतिभाग किया
संचलन शिव शरण सिंह और विमल भाई ने किया।