
सिन्गरौली(वैढन)| रन्जीत राय
सिंगरौली जिले के नवानगर थाना परीक्षेत्र में बेशकीमती मशीनरी चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को नवानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है| जिनसे भारी मात्रा में कीमती मशीनरी की बरामदगी की गई है|
कुछ दिन पूर्व थाने में मशीन चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी| मामले की पड़ताल के बीच मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में पहुंची नवानगर पुलिस की टीम ने आरोपी मनोज कोल पुत्र रामलाल कोल एवं मनोज कुशवाहा पुत्र रामचरण कुशवाहा निवासी निगाही के ठिकाने पर छापा मारकर आरोपियों के कब्जे से 39 डीजल पंप, फराटा फैन, मोटर व कई अन्य कीमती सामान बरामद करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया|
छापा मारने वाली पुलिस टीम में एएसआई संपत तिवारी, नृपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, संगीता सिंह, आरक्षक गरुण प्रसाद, राजेश एवं कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal