पर्यावरण के लिये पौधरोपण जरूरी

म्योरपुर।(आर के सिंह)आज म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत कुदरी ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एकलव्य शाखा के बाल स्वयं सेवकों ने वृक्षारोपण किया और सभी बाल स्वंय सेवकों ने शपथ ली कि अपनें घर में एक-एक पौधा लगाएंगे व इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीत कुमार ने बताया कि भारत के हर नागरिक का हक बनता है कि कम से कम 1 पौधे साल में एक बार जरूर लगाए जो भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा होगा और हमारे देश के वातावरण जो प्रदूषित हो रहा है उसे एक-एक पौधे लगाने से प्रदूषण को बचाया जा सकता है आज के वर्तमान स्थिति में बहुत ही प्रदूषण बढ़ रही है हम पेड़ पौधे पर ध्यान देना चाहिए इस मौके पर बाल स्वयंसेवकों में रविकांत, बिपिन, रामसकल, सोनू मोनू अमित सतीश कृष राजु बाल स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

Translate »