क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने ख़ासे चर्चित रहे

खेल डेस्क।क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने ख़ासे चर्चित रहे। इन दस्तानों पर इंडियन पैरा स्पेशल फ़ोर्सेज़ का प्रतीक चिह्न ‘रेजिमेंटल डैगर’ बना था.
भारत में उनके प्रशंसकों ने इसे धोनी का सेना प्रेम बताया था और इसके लिए उनकी सराहना की थी।
लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चाहता है कि धोनी दोबारा ये दस्ताने न पहनें. आईसीसी ने गुरुवार को इस संबंध में बीसीसीआई से निवेदन किया है कि वह धोनी के दस्तानों से वह निशान हटवा दे।

पहले उल्लंघन पर सज़ा नहीं

आईसीसी की जनरल मैनेजर, स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस क्लेयर फरलॉन्ग ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, “यह नियमों के ख़िलाफ़ है और हमने इसे हटाने का अनुरोध किया है.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस नियम के उल्लंघन पर कोई सज़ा भी हो सकती है, क्लेयर ने कहा, “पहले उल्लंघन के लिए, नहीं सिर्फ उसे हटाने का निवेदन किया गया है।

Translate »