नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया

अनपरा। राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा में अनपरा गांव निवासी विनीत कुमार सिंह ने सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता सहित पूरे ऊर्जांचल का नाम रोशन किया है।
विनीत कुमार सिंह ने नीट की परीक्षा में 616 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। अनपरा गांव निवासी विनीत कुमार सिंह की शिक्षा-दिक्षा अनपरा डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। शुरू से ही पढऩे मेधावी विनीत इंटर में प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोटा राजस्थान मेडिकल की तैयारी के लिए चला गया था। लगभग तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद बुधवार को नीट के आये रिजल्ट में उसे आखिरकार सफलता हासिल हो ही गयी। अपनी सफलता का श्रेय विनीत अपने पिता हरि सिंह व माता विमला देवी को देता है। विनीत ने बताया कि उसका शुरू से ही लक्ष्य था कि वह डॉक्टर बन देश की सेवा करे। दो साल लगातार असफलता के बाद भी हार नहीं मानी। कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगन व मेहनत दोनों ही जरूरी है। विनीत की इस सफलता से गदगद बड़े भाई रामचन्द्र सिंह व अभय सिंह राजपुत ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी। डीएवी विद्यालय के प्राचार्य बी के सिंह ने विनीत की इस सफलता पर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।

Translate »