पौधरोपण करते ग्रामीण हिण्डाल्को विकास विभाग के प्रबंधक, अनुनय कुमार

रेनुकूट। हिण्डाल्को जनसेवा ट्रस्ट रेणुकूट समाज के सभी वर्गों में विकास की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। इसके अंतर्गत समय समय पर जनहित से जुड़े जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। प्रति र्वा की भांति इस र्वा भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की सांस्तिक टीम द्वारा बभनी विकास खंड के असनहर, धुम तथा गुलाल झरिया गांव के ग्रामीणों को पर्यावरण जागरुकता का संदे दिया गया।इसी क्रम में म्योरपुर ब्लक स्थित ‘आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलजी पार्क’ में आयोजित पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रबंधक अनुनय कुमार ने किया। कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है, इसे देखते हुए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में यथासंभव सहयोग करें। उन्होंने प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग से बचने की सलाह दी साथ ही प्लास्टिक से पैदा होने वाले प्रदूषण व इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलजी पार्क में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के ड. डीपी सक्सेना व ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित विभिन्न गांवों के स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास कार्यकर्ता दिनेश यादव, हरिहर यादव, गौरीशंकर, लालकेश आदि का योगदान सराहनीय रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal