सोनभद्र अनपरा।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थो की हो रही तश्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये अनपरा पुलिस ने अमली जामा पहनाते हुये ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 100-100 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है।बताते चले कि हो रही मादक पदार्थो की विक्री पर अंकुश लगाने के लिये प्रभारी निरीक्षक अनपरा शैलेश राय ने चौकी इंचार्ज रेनुसागार कुमार संतोष एवं थाने के उपनिरीक्षक की टीम गठित की ।मुखबीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज रेनुसागार मय हमराही गोरख यादव ,हरेंद्र यादव उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव थानाअनपरा मय हमराही उपेंद्र यादव एवं अशोक सोनकर ने घेरा बंदी कर 06/06, 14:00 अ.स.117/19 धारा 8/21 ndps act बनाम शेरू उर्फ असलम व 118/19 धारा 8/21 ndps act शेरू उर्फ असलम पुत्र मुबारक नि सुबाष नगर अनपरा व सूरज राय पुत्र रामाधार राय निवासी डाला थाना चोपन सोनभद्र को 100-100ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
सूत्रों की माने तो इन दोनों हेरोइन तस्करों के पूरा परिवार इसी धंधे में लिप्त है ।कुछ महीने पूर्व इसी परिवार का चंद्रमणि राय और सूरज राय भी हेरोइन के साथ पकड़े गए थे।