नई दिल्ली ।
अगर आप ऑनलाइन पैसों की लेन-देन करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम लोगों को राहत देते हुए RTGS और NEFT पर लगने वाले चार्ज को हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि आप बड़ी रकम का फ्री में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. आइए समझते हैं कि कैसे आपको फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री दफ्तर शिकायत पहुचने के बाद अपट्रॉन ने 18 करोड़ का टेंडर सेट कर दिया
लखनऊ ।
मुख्यमंत्री दफ्तर शिकायत पहुचने के बाद अपट्रॉन ने 18 करोड़ का टेंडर सेट कर दिया
जेल मुख्यालय में कंट्रोल रूम ठेके का मामला
जेलों पर निगरानी के लिए बनना है कंट्रोल रूम
अपट्रॉन एलजी कंपनी को काम देना चाहता है
ठेकों में भ्रष्टाचार पर अपट्रान फिर सुर्खियों में
एलजी कंपनी के हिसाब से टेंडर की शर्तें बनाई
सीवीसी गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया
सुरक्षा निदेशालय से भी एनओसी नहीं ली गई
टेंडर की शर्तों पर सैमसंग ने उठाई आपत्ति
सैमसंग ने सीएम कार्यालय में शिकायत की
अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ !
लखनऊ।अयोध्या में राम की काष्ठ प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ !
7 जून को अयोध्या में अनावरण करेंगे ! कर्नाटक शैली में बनी है राम की यह प्रतिमा …जिसे कर्नाटक से लाकर यहाँ स्थापित किया गया है !
सीएम योगी का अयोध्या दौरा 7 जून को।महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी होंगे शामिल।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सात जून को आयेंगी प्रयागराज,
प्रयागराज :
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सात जून को आयेंगी प्रयागराज,
प्रियंका गांधी वाड्रा के दो दिवसीय दौर पर आने की सूत्रों मिल रही खबर,
स्वराज भवन में 2022 के चुनाव की ज़मीन बनाने पर करेंगी मंथन,
लोकसभा चुनाव की हार पर भी प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी चर्चा,
पूर्वी यूपी के चालीस प्रत्याशियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक,
पूर्वी यूपी के सभी जिलाध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया,
कई पदाधिकारियों पर लटक रही है तलवार,
लोकसभा चुनाव में भितरघात करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि -जनता जाति से ऊपर उठकर सोचने लगी है ।
लखनऊ ।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि -जनता जाति से ऊपर उठकर सोचने लगी है ।
श्री दीक्षित ने आज यहां कहा कि -‘मोदी और योगी सरकार के नाम पर जनता ने मुहर लगाई,‘मायावती और अखिलेश का गठबंधन नेचुरल गठबंधन नहीं था,जातिगत गठबंधन के दिन अब चले गए।
उन्होंने कहा कि जुलाई के पहले या दुसरे हफ्ते में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है।