ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी गई

अरुण पांडेय/ विवेकानंद (बभनी सोनभद्र)

बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे के करीब बभनी चपकी बचरा बडहोर समेत कई ईदगाहों पर बड़े अदबो एहतराम के साथ ईद उल फितरा की नमाज़ अदा की गई और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिले इद मुबारक बाद एक दूसरे को दिए। और मुस्लिम भाइयों ने बताया कि हम लोगों का यह ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है।

ईद की ऐसी त्योहार है कि दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। के इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी के पिछे ईदुल फितरा की नमाज़ अदा की गई। वहीं पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा मय पुलिस व एस आई संजय पाल, श्रीकांत यादव सुरक्षा के साथ साथ कार्यक्रम को सम्पादित कराने में लगे रहे। इस अवसर पर मस्जिद के सदर अनवर सिद्दिकी,, मस्जिद के मौलाना अखलाक रिजवी,सेक्रेटरी इम्तियाज़ खजांची मुनिस खान फरिदूद्दीन मु. आरीफ अजीजुद्दीन कुतुबुद्दीन अब्दुल समद इकबाल तबीब अहमद खलील शहीद अहमद शकीर अफरी गयासुद्दीन अब्दुल कुद्दूश मोमिन अहमद सुहैल संसारी इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Translate »