भारत देश मे अमन चैन के लिए मांगी दुआएं
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ईदगाह पर बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम बन्धु इकठ्ठा हो बड़ी ही अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा कर भारत देश मे अमन चैन की दुआ मांगी एक माह के पवित्र रमजान का महीना खत्म होने के बाद आज ईद मनाया गया नमाज अदा कर नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगा मुबारक बाद दिया तथा सेवई की दावत दी म्योरपुर के म्योरपुर मस्जिद के मौलाना आशिक हुसैन ने सभी रोजेदारो को नमाज पढ़ाई मुस्लिम बन्धुओ को अल्लाताला से तमामी लोगो को एक व अनेक,दुःख परेशानी से बचने के लिये,जो परेशान है उनकी परेशानी दूर करने की दुआ मांगी।मौलाना आशिक हुसैन ने कहा एक महीना रोजा रखने के बाद आज बड़ी खुशी का दिन आता है ईद हमे एक दूसरे से मिल जुल कर रहने की नसीहत देता है,बताया इस महीने में खास कर गरीबो को बेसहारा लोगो को याद कर उनकी मद्दत की जाती है ईद हमे शबब देता है कि एक दूसरे से मिल जुल कर रहना चाहिए किसी से कोई भेद भाव नही करना चाहिए।इस दौरान सरफुद्दीन सिद्धिक्की,इरफान,इरसाद,अबुल केश,गुलशेर अंसारी,अफजल संसारी,रिजवान,कुरेश,एजाज़,रफ़ीक,हकीक,वकील सहित तमाम मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे।वही सुरक्षा व्यवस्था में म्योरपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मय फोर्स मुस्तैद नजर आए।