सोनभद्र/दिनांक 04 जून, 2019। मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण/एनजीटी के निर्देशानुसार औद्योगिक इकाईयां विशेेषज्ञ डॉक्टरों के टीम के साथ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्रों में आवष्यकतानुर लगाया जाय। औद्योगिक इकाईयां मा0 एनजीटी के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य, शिक्षा व सुपोषण पर विशेेष ध्यान दें। मा0 एनजीटी के निर्देशो का अनुपालन न करने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कदम भी उठायें जायेंगें। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अनपरा अतिथि गृह में एनजीटी,सामाजिक नैगमिक दायित्व/सी0एस0आर0 व स्वास्थ्य कैम्प की समीक्षा बैठक करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों को आवंटित कार्य व औद्योगिक इकाईया समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी इलाके के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही अन्य कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देषों के अनुरूप मानकों को पूरा करने के निर्देष औद्योगिक ईकाइयों को देते हुए कहा कि हर हाल में पर्यावरण के संरक्षण के मानकों को पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 राष्ट्रीय हरित न्याधिकरण/एनजीटी के दिषा-निर्देषों का अक्षरषः अनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने जिले में स्थापित औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों से कहा कि सी0एस0आर0 मद से मिलने वाली धनराशि का उपयोग करते हुए नागरिकों के भलाई के लिए कार्य किये जाय जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, आत्म निर्भर बनाने हेतु रोजगार मुहैया कराना, स्मार्ट क्लासेज के पैटर्न पर विद्यालयों को संचालित करने पर बल दिया और कहा कि अपने-अपने निर्धारित मद से जिले के उत्थान के लिए सामाजिक क्षेत्र में बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार हेतु कार्ययोजना तैयार करके उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाय। मानक के अनुरूप निर्धारित किये गये कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही पारदर्शित का भी ध्यान रखा जाय। बैठक में जिलाधिकारी अग्रवाल के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal