सोनभद्र/दिनांक 03 जून,2019।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के महत शहरी एवं ग्रामीण परम्परागत दस्तकारों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। इसके तहत जिले के 250 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमें 25-25 विभिन्न ट्रेडो में टोकरी बुनकर, कुम्हार, मोची, दर्जी, राजमिस्त्री, सुनार, हलवाई, बढ़ई, लोहार तथा नाई के लिए 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लोढ़ी,सोनभद्र में किसी भी कार्य दिवस में इच्छुक दस्तकार आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए 30 जून,2019 तक कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लोढ़ी,सोनभद्र मे आवेदन पत्र पूर्ण कर जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत उपरोक्त ट्रेडों में लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रषिक्षित किया जाना है, जिसमें सरकार अपने खर्च पर प्रषिक्षण तथा निःषुल्क टूल किट प्रदान करेगी। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिये सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में नियमानुसार पात्रता के आधार पर बैंकों से सहायता भी दिलायी जायेगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।