कबाड़ दुकानों पर पुलिस का औचक निरीक्षण
सिगरौली।
बढ़ते हुए अपराधों को नियंत्रण में लाने एवं जिले में हो रही चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के प्रयास में सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला* द्वारा थाना प्रभारियों को दिये निर्देश के बाद मोरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित कबाड़ दुकानों पर *निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* द्वारा मोरवा पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण करते हुए हर एक गतिविधियों का ब्यौरा लिया गया। साथ ही कबाड़ दुकान के संचालकों को दायरे में रहकर कार्य करने नसीहत दी है। चेकिंग अभियान के दौरान कबाड़ संचालकों के गोदाम व दुकानों का भौतिक सत्यापन करते हुये कबाड़ दुकान पर कोई अवैध गतिविधि का संचालन अथवा चोरी का माल लेन-देन न करने न खपाने का शख्त निर्देश दिए गये। साथ ही कबाड के आने-जाने वाले समान का स्टाक रजिस्टर संधारित किये न किये जाने पर फटकार लगाई।
एसपी श्री शुक्ला ने 29 एवं 30 मई को जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत कबाड़ खरीदने व बेचने वाले व्यापारियों के गोदाम एवं दुकानों पर चेकिंग अभियान के तहत औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा मोरवा क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों में संधारित रजिस्टर, माल के लेन- देन के दस्तावेज तथा दुकान में उपलब्ध कबाड चेक किया गया। जांच के दौरान कबाड़ दुकानों से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई।