
लखनऊ।
UPPSC भर्तियों में पेपर आउट करने वाला अरेस्ट
एसटीएफ ने वाराणसी से कौशिक को अरेस्ट किया
कौशिक कुमार सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक
कोलकाता में कौशिक कुमार की प्रिंटिंग प्रेस है
एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में पेपर आउट कराया था
हिंदी और सामाजिक विज्ञान का पेपर बेचा था
काशी में 50 छात्रों से 1-1 लाख रुपए लिए थे
पहले भी STF की जांच में दागी निकला था
फिर भी UPPSC से पेपर छापने का ठेका मिला
UPPSC परीक्षा नियंत्रक से मिलीभगत से ठेका
5% कमीशन पर अंजूलता कटियार ने ठेका दिया
अंजूलता कटियार UPPSC में परीक्षा नियंत्रक हैं
आरोपी ने अंजूलता को घूस देने की बात कबूली
पीसीएस मेंस का पेपर छापने का ठेका मिला था
परीक्षा नियंत्रक अंजूलता गिरफ्तार हो सकती हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal