जयन्त खदान में सिक्योरिटी गार्डों पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिगरौली।बीते गुरुवार की रात जयन्त खदान में केबल काटने व कबाड़ चोरी करने आए कबाडियों ने प्राइवेट सिक्योरिटी में लगे गार्ड पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले कबाड़ गिरोह के दो सदस्यों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार के रविवार को एनसीएल में बतौर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगे बाबूलाल बसोर पिता लेहरु बसोर उम्र 55 वर्ष निवासी मढौली ने मोरवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की बीते गुरुवार जयंत खदान के पास केबल काटने वह कबाड़ लेने के उद्देश्य घुसे चार अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित *गार्ड बाबूलाल बसोर के साथ मना करने पर शराब पीने केेेे लिए रुपए की मांग की एवं नहीं देने पर उसे *लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना लगते ही एनसीएल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर गार्ड को उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया एवं थाने में इसकी सूचना दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे व एसडीओपी मोरवा डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* द्वारा टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई। घटना के संदर्भ में पीड़ित के बयान के आधार पर रामलल्लू बैगा निवासी बसनार को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी रामलल्लू बैगा ने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने साथियों का नाम बताया। जिसके बाद मोरवा पुलिस ने एक अन्य आरोपी *प्रेमलाल सिंह गोड़ पिता हंसू सिंह गोड़* उम्र 35 वर्ष निवासी चकरिया थाना मोरवा को भी धर दबोचा। पुलिस ने अपराध क्रमांक 241/19 धारा 294, 323, 327, 506, 34 के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं इस घटना में दो अन्य आरोपी मुकुंदी बैगा निवासी चिताही व समय लाल सिंह गोड़ निवासी चकरिया अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

उपयुक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह, जयराम गुप्ता, राजेश द्विवेदी, आरक्षक विष्णु रावत, अरविंद पटेल, सुबोध तोमर, नीरज यादव, राम नरेश प्रजापति, विक्रम सिंह, सैनिक रामसिया विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Translate »