
सिगरौली।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला अभार ब्यक्त करते हुए दिए धन्यवाद
हिण्डाल्को महान परियोजना के द्वारा दिनांक 28 मई 2019 को पुलिस बल जिला सिंगरौली को सी.एस.आर मद के तहत 10 लैपटॉप सौहार्द के तौर पर उपलब्ध कराये गये है,जो निश्चित रूप से पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि करने, जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने व पुलिस को *स्मार्ट पुलिसिंग के तहत कार्य किये जाने हेतु* आधुनिकीकरण करने में अत्यन्त सहयोगी साबित होंगे।
इस प्रकार से परियोजना के द्वारा प्राप्त अभूतपूर्व सहयोग के लिए दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा हिंडाल्को महान परियोजना प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया। साथ ही प्राप्त इन लैपटॉप से दूरस्थ ग्रामीण आंचल थानों में वितरित किये जायेंगे जिससे ग्रामीण अंचलों के थाना चौकी क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों की आदतन स्थिति से जानकारी निरंतर प्राप्त होती रहेंगी तथा जानकारी का आदान-प्रदान भी होता रहेगा । इसी प्रकार सूचना के अधिकार, लोक सेवा गारंटी जैसे जनहित योजनाओं को भी आम जन तक पहुचा सकेंगे जिससे निश्चित रूप से पुलिस की कार्यप्रणाली में गतिशीलता आएगी, विभाग के लिए यह महत्वपूर्ण आवशकता की पूर्ति हुई है। इसके लिए हिंडाल्को महान परियोजना प्रबंधन को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग की ओर से आभार प्रकट किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal